Thursday, 13 April 2017

इस भारतीय युवक ने अपने कंधों के साथ दो कारों को खींचकर बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

No comments :

इस भारतीय युवक ने अपने कंधों के साथ दो कारों को खींचकर बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस भारतीय युवक ने अपने कंधों के साथ दो कारों को खींचकर बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के रहने वाले अभिषेक   चौबे  ने एक 2004 मेंअनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था
भारत के 18 साल के अभिषेक चौबे ने अपने कंधे  बलेड का उपयोग  करके 1070 किलो ( 2358 .94) वजनी कार को  खींचने के बाद  एक विश्व रिकॉर्ड बनाया


इन्होंने यह रिकॉर्ड 2004 में 27.5  मीटर दूरी तक कार को 48 सेकेंड में खींचकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया इन्हें अब इनके  गृह नगर में  स्टील बलेड के नाम से जाना जाता है  अभिषेक आपने कंधे के बीच लकड़ी के एक ब्लॉक  से   जुड़ी रस्सी का इस्तेमाल करके कार  खींचते हैं
अभिषेक का दावा है कि इस चुनौती को पूरा   करने में वह सफल होने वाले एकमात्र व्यक्ति है इन्होंने मात्र 8 वर्ष की आयु में ही अपने कंधे के  बलेड का इस्तेमाल करके  बहुत सी चीजें जैसे कुर्सी  मेज  पत्थर  आदि को  खींचना शुरू कर दिया था वह बताते हैं की सबसे पहले बड़ी चीजों में उन्होंने एक कार खींची फिर मैंने एक समय में दो  कार खींचने का प्रयास किया और मैं सफल रहा  मैं बचपन से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता था उन्होंने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि बहुत से लोग कानों और यहां तक कि बालों की साथ भारी वाहन खींच सकते हैं

 लेकिन मैं केवल एक ही समय में अपने कंधे के साथ दो कार  खींच सकता हूं जब मैंने यह काम शुरू किया तब मुझे  एक  हुक की जरूरत थी  मुझे बाजार में बहुत से हुक मिलते थे  लेकिन वह मेरे कंधे के ब्लड  के बीच  फिट नहीं थे लेकिन मेरे पिता मेरे इस  स्टंट से खुश थे और उन्होंने ही मेरे लिए  उपहार के रूप में एक विशेष हुक डिजाइन किया था

अभिषेक की मां सरोज चौबे और पिता अविनाश कुमार चौबे भी मानते हैं कि उनका बेटा एक सितारा है उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अपना नाम बना रहा है और  हमें उस पर गर्व है
                                  

No comments :

Post a Comment